अयोध्या प्रसाद मैमोरियल पी.जी. कालेज उझानी (बदायू) उझानी-बाईपास रोड पर ही स्थित है। यह नगर का एक मात्र पी.जी. कालेज है। रेल व बस दोनों के द्वारा महाविद्यालय पहुँचा जा सकता है। कोलाहल व प्रदूषण से मुक्त, शांत वातावरण व हरे-भरे पेड़-पौधों व विशाल खुले प्रांगण सहित, महाविद्यालय अनुकूल शैक्षिक वातावरण प्रस्तुत करने में सक्षम है। महाविद्यालय में विश्वविद्यालय व यू0जी0सी0 मानकों के अनुरूप, दोनों ही संकायों: आटर््स व काॅमर्स में योग्य व विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित पूर्ण कालिक शिक्षक कार्यरत् हैं। महाविद्यालय में योग्य, अनुभवी प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहें हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों की संख्या 2500 लगभग है। महाविद्यालय के भव्य भवन में 20 कक्ष, पुस्तकालय व वाचनालय है। साथ ही छात्राओं के लिए एक विशाल कक्ष ;हाॅल की भी व्यवस्था है। विद्युत की सुविधा के लिए महाविद्यालय में जनरेटर की भी व्यवस्था है।
महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है विश्वविद्यालय के अच्छे महाविद्यालयों में इसे सम्मानित स्थान प्राप्त है। परीक्षा परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं। कला वर्ग में अधिकांश विषयों के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे हैं। वाणिज्य वर्ग का परिणाम भी हमेशा छात्रों के आकर्षण का केन्द्र रहता है।
महाविद्यालय में एक साहित्यिक परिषद भी है जो विभिन्न सांस्कृतिक, बौ(िक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित कराती रहती है इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में कालेज के विद्यार्थी विश्वविद्यालयी एवं अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं तथा इन्हें प्रतियोगिता के लिए उच्च प्रशिक्षित अनुदेशकों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जाता है। कालेज का एक विशाल क्रीड़ाागन है जहाँ विद्यार्थी क्रिकेट, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाॅल आदि खेल खेलते हैं।