B.A./B.Com/B.Sc. (All Graduation)
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए 10+2 की अर्हता पूर्ण करना आवश्यक है। हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग, सेन्ट्रल बोर्ड आफ हायर एजूकेशन, दिल्ली एवं वैदिक विद्यापीठ, बदायूँ, गुरूकुल विश्वविद्यालय वृन्दावन से हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र/छा़त्रायें विश्वविद्यालय के आदेशानुसार स्नातक प्रथम वर्ष कक्षाओं में प्रवेश लेने को आवेदन न करें। जिन विद्यार्थियों के हाईस्कूल तथा इण्टर अंकतालिकाओं/प्रमाण-पत्रों में उनके अथवा उनके माता/पिता के नामों में भिन्नता है, वह भी प्रवेश के लिए आवेदन न करें। सत्र 2020- सत्र 2021 में विभिन्न कक्षाओं से सम्बन्धित विषयों में प्रवेश महाविद्यालय को स्वीकृत सीटों के आधार पर दिये जायेगें। संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त पत्रांक रा0 का0/78/सत्तर-1-2006 दिनांक 15 मई 2006 के द्वारा निर्दिष्ट असम्बद्ध/फर्जी शैक्षिक संस्थाओं से उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश हेतु किसी भी दशा में आवेदन न करें। प्रवेश स्वीकृत किये जाने के पश्चात् भी अपना शुल्क महाविद्यालय द्वारा निर्धारित समयावधि में जमा न करने वाले छात्र प्रवेशाधिकार से वंचित हो जायेंगे। निर्धारित समय के पश्चात् उनकी सीट पर प्रतीक्षा सूची वाले छात्र को प्रवेश दे दिया जायेगा। अपूर्ण आवेदन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। Click here to apply BA/BSc/B.Com (All Graduation).
बी0 ए0, बी0 एस-सी0 तथा बी0 काम0 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्र् संलग्न करना अनिवार्य है। अन्तिम संस्था के प्राचार्य से प्राप्त सचरित्रता के प्रमाण-पत्र् की मूल प्रति व्यक्तिगत विद्यार्थियों के सम्बन्ध में ऐसा प्रमाण-पत्र किसी राजपत्र अधिकारी द्वारा उनके कार्यालय की मुद्रा सहित होना चाहिये। हाई स्कूल प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की अंक तालिकाओं एवं सनद की स्व-प्रमाणित फोटोस्टेट प्रतियाँ संलग्न करना आवश्यक है। अन्तिम संस्था का स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी0 सी0) प्रवेश स्वीकृत होने पर मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। अन्य किसी विश्वविद्यालय से आने वाले विद्यार्थियों को प्रव्रजन प्रमाण-पत्र (माइग्रेशन सर्टीफिकेट) संलग्न करना अनिवार्य है। पिछली समस्त परीक्षाओं की अंकतालिकाओं की स्व-प्रमाणित फोटो स्टेट प्रतिलिपियाँ संलग्न करना आवश्यक है। इण्टरमीडिएट (कृषि) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बी0 एस-सी0 में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् निरन्तर अध्ययन न होने की स्थिति में प्रवेशार्थी को उसके कारण का नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। कृपांक पाने हेतु एन0 सी0 सी0 (बी तथा सी प्रमाण-पत्र), राष्ट्रीय/विश्वविद्यालय टीम के सदस्य, एन0एस0एस0 के प्रमाण-पत्र की स्व-प्रमाणित फोटो प्रतियाँ संलग्न करें। स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु खेलकूद से सम्बन्धित भारांक उस स्थिति में दिये जायेंगे जो अभ्यर्थी ने 10+2 स्तर पर प्राप्त किये हों। अस्थायी अंकतालिकाओं के आधार पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।