एक बार स्नातकोत्तर विषय में प्रवेश ले चुका छात्र पुनः स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश के लिए अर्ह नही है। (प्रवेश नियमावली बिन्दु-19)
बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 का उत्तीर्ण विद्यार्थी एम0ए0 के पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है। (प्रवेश नियमावली बिन्दु-24)
परास्नातक कक्षा में प्रवेश हेतु उन्ही विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा, जिन विषयों में अभ्यर्थी ने स्नातक अन्तिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रवेश के लि 44.99 प्रतिशत को 45 प्रतिशत नही माना जायेगा (प्रवेश नियमावली बिन्दु-23, पृष्ठ-9)
अन्तिम संस्था के प्राचार्य से प्राप्त सचरित्रता के प्रमाण-पत्र् की मूल प्रति व्यक्तिगत विद्यार्थियों के सम्बन्ध में ऐसा प्रमाण-पत्र किसी राजपत्र अधिकारी द्वारा उनके कार्यालय की मुद्रा सहित होना चाहिये।
हाई स्कूल प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की अंक तालिकाओं एवं सनद की स्व-प्रमाणित फोटोस्टेट प्रतियाँ संलग्न करना आवश्यक है।
बी. ए. प्रथम, दुतीय, तृतीय वर्ष की परीक्षाओं की अंक तालिकाओं की स्व-प्रमाणित फोटोस्टेट प्रतियाँ संलग्न करना आवश्यक है।